Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर जिड़ार के होनहार छात्र तुषार कपिल का प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश से 59वां रेंक प्राप्त कर क्षेत्र और परिवार का नाम रौशन किया

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर ग्राम जिड़ार के होनहार छात्र तुषार कपिल 8वीं की परीक्षा 2023 में 91.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया इसके बाद राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 59वां रेंक प्राप्त कर 06 जून 2023 को काउंसलिंग में राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में चयन हुआ। छात्र तुषार कपिल पिता कमलकिशोर एवं माता कमला कपिल के पुत्र है।

होनहार छात्र तुषार कपिल की इस उपब्धि के लिए विद्यालय के गुरूजनो परिवार के सदस्य मित्रो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई दिया है। बधाई देने वालो में टीकम सिंह कपिल, फुलकुंवर कपिल, महेन्द्र मरकाम, पल्लवी कपिल, दीशा, हिमानी, भावेश, राजनंदनी सहित क्षेत्र के लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।