गरियाबंद के गांव में घुसा दंतेल हाथी, ग्रामीणों में भारी दहशत, तेजी से बढ़ रहा है मैनपुर की तरफ
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नेशनल हाइवे के करीब पहुंचा हाथी
गरियाबंद। एक बार फिर दल से बिछड़कर एक दंतेल हाथी नवागढ़ और धवलपुर वन परिक्षेत्र के गांव के भीतर घुस गया है। गांव के अंदर गलियों में दंतेल हाथी चक्कर लगा रहा है जिससे लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। हाथी बड़ी तेजी से मैनपुर वन परीक्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। हालंकि वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्रदल हाथी के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर से महज 13 किमी दूर धवलपुर वन परिक्षेत्र के घटौद गांव के भीतर यह हाथी आज सोमवार शाम के समय घुस गया हाथी के अचानक गांव में घुसते ही ग्रामीण दहशत में घरों के दरवाजे बंद कर लिए और हाथी गांव के पूरे गली का चक्कर लगाता रहा। लगभग गांव के भीतर एक घंटा तक हाथी चक्कर लगाने के बाद नजदीक घटौद जलाशय में घुस गया। पानी में जमकर अटखेलिया करने लगा जलाशय में हाथी को देखने भारी भीड़ लगी रही। समाचार लिखे जाने तक हाथी नेशनल हाईवे के करीब पहुंच चुका है।
- क्या कहते हैं अधिकारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर कामता मरकाम ने बताया यह हाथी धमतरी जिले से होते हुए दर्रीपारी नवागढ़ परिक्षेत्र के बाद धवलपुर वन परिक्षेत्र के चिंदाभाठा में घुस गया था। अभी धवलपुर के नजदीक डटा हुआ है। वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी करवा कर लोगो को जंगल की तरफ नही जाने की अपिल किया जा रहा है।