Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजपुर में 28 दिसम्बर से दो दिवसीय श्री रामचरित मानस गान का आयोजन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शुक्रवार को निकाली जायेगी कलश यात्रा एवं मानस जी का स्थापना कर पूजा अर्चना

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 कि.मी. दूर ग्राम राजपुर (जाड़ापदर) में 28 दिसम्बर से दो दिवसीय मानस गान का अयोजन किया गया है इस मानस गान कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासियों द्वारा जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है 27 दिसम्बर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी एवं मानस जी का स्थापना कर पूजा अर्चना किया जायेगा।

28 दिसम्बर को मानस मंडली बिहझर महासमुंद, जयसिद्धेश्वर मानस परिवार तिल्दा रायपुर, विन्ध्वासिनी बालिका मानस परिवार बोर्रा बालौद, अंजनेय मानस परिवार बागबाहरा महासमुन्द एवं 29 दिसम्बर को मधुरिमा मानस परिवार बरोड़ा चौक महासमुंद, राजहंस मानस मंडली अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव, अर्चना आदर्श मानस परिवार बड़े करेली एवं श्रद्धा सुमन मानस परिवार कर्मापटपर ओड़िसा द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी। दो दिवसी मानस गान को सफल बनाने आचार्य निर्भय प्रसाद पाण्डेय, अध्यक्ष छबीलाल नागेश, उपाध्यक्ष यशवंत फरस, सचिव बालचंद नेताम,केशव जोगी, कोषाध्यक्ष हरसिंह नागेश,संयोजक टीकम सिंह, जयसिंह, तामेश्वर, गैंदलाल, घनश्याम, महेश महेश, रमेश, देवलाल, एवं संरक्षक लक्षिन्दर, लाल सिंह, जगन्नाथ, अभीराम, रामसिंह, खाम सिंह,चरण सिंह, भोलाराम, नरसिंह, सुखराम,जीत साय, जल सिंह एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत जाड़ापदर अन्तर्गत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।