Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कवर्धा रही विजेता, 2025 में कान्हा क्लब आल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी-गफ़्फ़ू मेमन

गरियाबंद। कान्हा क्लब के तत्वधान की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर रात को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल में कवर्धा की टीम व सारागाँव के बीच हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में कवर्धा ने सारागाँव की टीम को बेस्ट ऑफ़ 5 के मुक़ाबले में 3-1 के सेट से हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता और ट्राफ़ी के साथ 25 हजार नगद एवं उपविजेता सारागांव भिलाई के खिलाड़ी को 11 हजार रुपया कान्हा क्लब परिवार की ओर से दिया गया। देर रात तक चले इस मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़़ और गजब का उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर गरियाबंद के अनेक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने कान्हा कल्ब को सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही कान्हा क्लब के सदस्यों ने लगातार दो दिनों तक अथाह मेहनत कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

छत्तीसगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन के को-सेक्रेटरी एवं कान्हा क्लब के कोच हरमेश चावड़ा ने बातलाया,कान्हा क़ल्ब तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में पूरे छत्तीशगढ़ के विभिन्न जिलो के साथ उड़ीसा से आये जामपाली के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है साथ ही बाहर आए खिलाड़ियों को देख बच्चे सीखते हैं।

  • इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के रहे निर्णायक

दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णयाक के रूप में तीन लोग की टीम गरियाबंद पहुची थी जिसमें दुर्गा प्रसाद पटनायक, मधुसूदन हनौटे,एवं राष्ट्रीय निर्णांयाक के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अभय राव गणोरकर ने रेफ़रशीप किया।

  • इम्मू की कामेंट्री ने दिल जीत लिया 

वालीबाल मैच के दौरान अपने विशेष अन्दाज़ से पूरे ज़िले में मशहूर कमेंट्रेट्रर इम्मू ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। लोग खेल के साथ साथ इम्मू की कामेंट्री का भी लुफ्त उठा रहे थे कुछ लोगो का तो ये भी कहना है। हम तो इम्मू भाई के कमेंट्री सुन कर ही ग्राउंड आए है। नपा अध्यक्ष ने इम्मू को बेस्ट कमेंट्ट्रेर के लिए उन्हें सम्माननित भी किया।

  • वॉलीबॉल का गढ़ है गरियाबंद, आने साल में आल इंडिया मैच का आयोजन कान्हा क्लब के मैदान पर होगा- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गफ्फू भाई मेमन ने कहा खेल एक ऐसा मंच है जो सबको एक साथ जोड़ कर रखती है। शारीरिक और मानसिक रूप से इंसान को स्वस्थ रखती है कान्हा क्लब के हर खिलाड़ियों को मैं बधाई देना चाहता हूँ कि गरियाबंद पर वे इंडिया लेवल का। ग्राउंड बनाकर भव्य मैच करवाते हैं । मैं ये वादा करता हूँ आने वाले साल में यहाँ आल इंडिया मैच का आयोजन कान्हा क्लब के तत्वाधान में होगा। श्री मेमन ने कहा यह गरियाबंद के लोगों के बीच वॉलीबॉल के प्रति समर्पण भी दिखलाता है क्योंकि गरियाबंद जिले के लिए वॉलीबॉल खेल अपना एक अलग महत्व रखता है। गरियाबंद दर्जनों नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए हैं। गरियाबंद की पहचान वॉलीबॉल के रूप में और वॉलीबॉल की पहचान गरियाबंद नगर के रूप में किया जाता है।

  • कार्यक्रम में विशेष रूप ये रहे उपस्थित

नगर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन, कान्हा क्लब के सरंक्षक जीडी उपासने, प्रथम ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, छत्तीसगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन के को सेक्रेटरी हरमेश चावड़ा, घनश्याम सर्वैय्या, हरीश भाई ठक्कर, सत्य प्रकाश मानिकपुरी, विनय दासवानी, प्रकाश चंद रोहरा, सुनील यादव शिवेष शुक्ला।

  • इनका रहा विशेष योगदान-

गिरीश शर्मा दीपक सरवैय्या अभय गणोरकर कोच सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन रिंकु मोहरे अख़्तर खान दीप सिन्हा, जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके प्रसांत मेनपाल जगदीश यादव नरेंद्र साहू मनोज खार्सैल रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव भावेश यादव अरबाज़ छीनू भोला रोयन भानु हरीश कृष्णा भवेस अमन एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।