Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलिया में बिजली का करंट लगने से दो की मौत

Two deaths due to death

बलिया uttar prdesh news– 2 घटनाओं में जिले में बिजली की चपेट में आकर दो व्यक्तियों व एक भैंस की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के रतसी मेहमापुर गांव के बब्बन यादव (55) की भैंस पानी भरे खेत में चली गयी। खेत के किनारे लगे बिजली के खंभे का तार पहले से टूटा था। भैंस उसके संपर्क में आ गई। भैंस को बचाने के लिये बब्बन आगे बढ़ा तो वह भी बिजली की चपेट में आ गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

Two deaths due to death
दूसरी घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भी खाछपरा गांव में हुई। वहां साईकिल से जा रहा अखिलेश वर्मा (22) टूट कर लटक रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया और झुलस गया। पुलिस ने बताया उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *