Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे को पार कर दो हाथी पहुंचा सिकासार जलाशय, डूबान क्षेत्र के ग्रामों में दहशत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • वन विभाग द्वारा डूबान क्षेत्र के हाथी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूल में किया गया व्यवस्था

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग में इन दिनो जंगली हाथियों के दहशत के चलते रात के समय वाहनो की आवाजाही कम हो गई है। दो पहिया वहान वाले तो शाम होते ही इस मार्ग में आना जाना बंद कर दिए है। आज बुधवार देर शाम नेशनल हाईवें 130 सी को पार कर दो हाथी सिकासार जलाशय में पहुंच गया है जिससे सिकासार जलाशय के डूबान क्षेत्र के ग्रामों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है क्योंकि ग्रामीणों का छोटे-छोटे झोपड़ीनुमा कच्चे मकान है जहां ग्रामीण निवास करते है और हाथियों के द्वारा पूर्व में ग्रामीणों के मकानो को जमकर तोड़फोड किया गया था जिसके कारण ग्रामीणों में भारी दहशत है और वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए पास के ग्राम के पक्का मकान शासकीय प्राथमिक शाला भवन में ग्रामीणों को सिप्ट किया गया है।

ताकि ग्रामीण सुरक्षित रहे वहीं हाथी मित्र दल के सदस्य वन विभाग के अधिकारियों कमचारियों के साथ लगातार हाथियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए है गज वाहन दल सायरन लगाकर हाथी प्रभावित ग्राम मरदा कला,टोरूभूई,सिकासार,हरदीबाय,जरंडी,फरसरा क्षेत्र में ग्रामीणों को मुनादी कर जंगल के तरफ अकेले नही जाने की अपील कर रहे है।

क्या कहते है वन अफसर
वनविभाग के एस डी ओ राजेन्द्र प्रसाद सोरी ने बताया कि यह दो हाथी का विडियों दो दिन पहले कोविड हास्पिटल के सामने पार करते नेशनल हाईवे मे देखा गया था। कल मंगलवार को यह हाथी दिनभर नवागढ़ वन परिक्षेत्र के सातधार जंगल क्षेत्र में विचरण करते हुए आज बुधवार शाम को सिकासार जलाशय में पहुचा है श्री सोरी ने बताया वन विभाग के टीम लगातार दोनो हाथियों पर नजर रखे है।