25 किलो ग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर देवभोग पुलिस के हत्थे चढ़ा
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कार्यवाही में थाना देवभोग एवं सायबर टीम की रही अहम भूमिका
गरियाबंद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र जिला गरियाबन्द क्षेत्रांन्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक गौतमचंद गावड़े द्वारा टीम गठित कर एवं सायबर टीम के साथ मिलाकर कार्यवाही करते हुए।
आज दिनाँक को ज़रिए मुखबिर सूचना मिला कि एक अपाचे मोटर सायकल में दो लोग एक सफ़ेद रंग के बोरी में अवैध रूप से गाँजा लेकर धरमगड़ से देवभोग की ओर आ रहे हैं सूचना पर हमराह थाना देवभोग से प्रधान आरक्षक 349,684,240 एवम् साइबर सेल गरियाबंद से निरीक्षक पवन वर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा अन्य कर्मचारियों के साथ गवाहों को तलब कर मुखबिर के सूचना के आधार पर वाहन अपाचे क्रमांक OD 08 V 9035 में दो व्यक्ति बीच में एक सफ़ेद नीले रंग के प्लास्टिक बोरी में सामान रखे मिले अपाचे चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्रम मेहर पिता प्रमोद मेहेर उम्र 30 वर्ष एवम् पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम राधामाधव मेहेर पिता कनिष्ठ मेहेर उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी साकिन नकटीगुड़ा थाना जूनागढ़ ज़िला कालाहांडी (उड़िसा) का होना बताये जिन्हें बीच में रखे बोरी में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर मादक पदार्थ गाँजा होना बताये जिन्हें गाँजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर 25 किलो ग्राम गाँजा एक मोटर सायकल क्रमांक क्रमांक OD 08 V 9035 क़ीमती लगभग 350000/- को ज़ब्तकर किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में डीएसपी निशा सिन्हा (सायबर सेल) थाना प्रभारी देवभाेग गौतम चंद गावडे थाने से अन्य कर्मचारी 349,684,240 तथा सायबर सेल से निरीक्षक पवन वर्मा, सउनि मनीष वर्मा,सुशील पाठक, सतीश गिरी, देवेन्द्र सोनवानी, गजानंद सिन्हा, कृतेष प्रजापति, सैनिक पुरुषोत्तम डाहटे की सराहनीय भूमिका रही।
- नाम आरोपी
01) नाम विक्रम मेहर पिता प्रमोद मेहेर उम्र 30 वर्ष
02) राधामाधव मेहेर पिता कनिष्ठ मेहेर उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी साकिन नकटीगुड़ा थाना जूनागढ़ ज़िला कालाहांडी (उड़िसा)
जब्त मशरूका
25 किलो ग्राम गाँजा ,एक मोटर सायकल अपाचे क्रमांक OD 08 V 9035 क़ीमती लगभग 350000/-