Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो आतंकी हमले में दो जवानों ने अस्पताल में तोड़ा दम

1 min read
Two jawans died in hospital in two terror attacks in a single day in Jammu and Kashmir
  • New delhi

जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दूसरा आतंकी हमला से माहौल गरम हो गया है। इस बार आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया। खबर है कि इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं। ये पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। अस्पताल में इन्होंने दम तोड़ दिया।

6 घंटे के भीतर ये दूसरा मौका है जब आतंकियों ने हमला किया है. इससे पहले आज सुबह ही कश्मीर के शोफियां के बड़गाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जबकि कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए थे।

कुछ देर पहले ही जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले के बर्ज़ुल्ला इलाके में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ। पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान ये हमला हुआ। पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। कश्मीर जोन की पुलिस के अनुसार, दो पुलिस कर्मी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया. यहाँ ये दोनों शहीद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...