रथयात्रा एवं बाहुड़ा यात्रा में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलेंगी
1 min readराउरकेला। विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ रथयात्रा के लिए राउरकेला से पुरी तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से की गई है। रथयात्रा एवं बाहुड़ा यात्रा में दो जोड़ी ट्रेनों का आना-जाना होगा। राउरकेला से 3 जुलाई एवं 11 जुलाई को ट्रेन खुलेगी जबकि 4 जुलाई व 12 जुलाई को पुरी से राउरकेला के लिए रवाना होगी।
8131 राउरकेला- पुरी स्पेशल ट्रेन रात को 23. 40 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 10. 30 बजे पुरी पहुंचेगी। उसी दिन ट्रेन 18. 50 में पुरी से खुलकर 4. 15 बजे राउरकेला पहुंचेगी। ट्रेन झारसुगुड़ा, रेंगाली, संबलपुर सिटी, जुजुमुरा, रेढ़ाखोल, वाबूर, बइंडा, झारपाड़ा, अनुगुल, तालचेर रोड, मेरामंडल, हिदोल रोड, ढेंकानाल, राजआठगढ़ एवं बारंग होकर जाएगी। इसमें एसी थ्री टियर, स्लीपर समेत सामान्य डिब्बे होंगे।