अवैध खनन करते 2 दो ट्रैक्टर को पकड़ा, सिहावा क्षेत्र में फिर चल रहा रेत के नाम पर कालाबाजारी
- धमतरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
धमतरी: नगरी सिहावा क्षेत्र में बरसात के बाद नदियों में पानी कम होने के कारण रेत माफियाओं का क्षेत्र में रेत खनन का कार्य मुरुम खनन करने को फिर सक्रिय हो गए हैं। विगत दिनों समाचार प ने प्रमुखता से अवैध रेत खनन का समाचार प्रकाशित किया था जिस को संज्ञान में लेते हुए नगरी अनु विभागीय अधिकारी राजस्व नगरी ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए नगरी तहसीलदार विनोद साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में हो रहे हैं।
रेत खनन में अंकुश लगाते हुए आज गणेश घाट सिहावा में अवैध रेत खनन करते हुए दो ट्रैक्टर मालिक के ऊपर कार्रवाई करते हुए जप्त कर थाना सिहावा परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग धमतरी को प्रेषित किया। दोनों ट्रैक्टर ग्राम छिपली एवं नगरी की है।
तहसीलदार नगरी विनोद साहू ने बताया कि क्षेत्र में रेत खनन मुरूम खदान रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है जिसकी जानकारी मिल रही है उनपर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी