Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो गज दूरी मास्क है जरूरी, संदेश का पालन करना बेहद जरूरी : सूरज साहू

  • खण्ड स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक जनपद में आयोजित
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में गरियाबंद कलेक्टर के निर्देशानुसार आज मंगलवार को एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तर पर कर्मचारियाें के विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किये जाने की मंशा से परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया, और आवश्यक दिशा निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया गया और एसडीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा कि स्थानीय कर्मचारियाें की जो भी समस्या है, उसे समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाए।

इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, तहसीलदार कृष्णमूति दीवान, थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम, कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, अतिरिक्त सीईओ दिनेश शाडिल्य, बीईओं आर.आर सिंह, बी.आर.आर सीसी यशवंत बघेल, गोंविद पटेल टीचर्स एशोंसियन अध्यक्ष, भागीरथी निषाद, कमल मांझी, बिजली विभाग के अधिकारी व्ही के तिवारी, ए.एस.आई सुरेश निषाद व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मैनपुर में पेयजल व्यवस्था दुरूस्थ करने का एसडीएम ने दिया निर्देश

मैनपुर नगर मे पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम सूरज साहू ने पी.एच.ई विभाग के अधिकारियाें को निर्देश दिया है कि तत्काल पेयजल व्यवस्था का समाधान किया जाए। नगर व पंचायत क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के पंचायत के साथ मिलकर टीम वर्क के साथ कार्य करें। और गर्मी के दिनो में लोगो को पेयजल के दिक्कतो का सामना करना मत पडे। साथ ही नगर में बिगडे हेडपम्पों के तत्काल सुधार के साथ जनपद पंचायत के सीईओं को नगर में अस्थाई प्याउ तत्काल प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया है।

एसडीएम सूरज साहू ने क्षेत्र के लोगों से मास्क लगाने किया अपील

पिछले कुछ दिनों से पुरे प्रदेश में कोविड 19 की मरीजों की संख्या बढ़ती हुई जा रही है, जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी लगातार अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लगातार चलानी कार्यवाही किया जा रहा है, लेागो को बताया जा रहा है कि जिदंगी के लिए मास्क कितना जरूरी है, एसडीएम सुरज साहू ने पुरे क्षेत्र के जनता से अपील करते हुए कहा कि दो गज दुरी मास्क है जरूरी संदेश का पालन करना बेहद जरूरी है। राजस्व विभाग , पुलिस विभाग द्वारा लगातार मास्क को लेकर अभियान चलाया जा रहा है मैनपुर अमलीपदर गोहरापदर में बैगर मास्क पहले 109 लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई है, जिसकी रसीद काट 10 हजार नौ सौ रूपये वसूली की गई है। एसडीएम श्री साहू ने आगे कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी सुरक्षा हम खुद करें घर से जब भी निकले मास्क लगाकर ही निकले साथ ही भीड भाड वाले ईलाको,खासकर बजारों और जब एक दुसरे से बात करते हो तो शारीरिक दुरी का पालन जरूर करे, शासन द्वारा कोविड 19 के बचाव के लिए जो भी नियम बनाये गये है। उनका पालन कर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने पुरे क्षेत्रवासियों से मास्क लगाने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *