Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा : स्मृति ठाकुर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा किसानों को सशक्त बनाने भूपेश सरकार कटिबध्द
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर मैनपुर पहुची जंहा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में क्षेत्र से पहुचे ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को सुना साथ ही जल्द ही मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में विकास कार्यो के भूमिपुजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई सरपंचों ने उन्हे आंमत्रित किया। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने जल्द ही मैनपुर क्षेत्र के ग्रामों में दौरा करने की बात कही है। साथ ही धान खरीदी केन्द्रो में खरीदी व्यवस्था और किसानों को समय पर भुगतान को लेकर भी उन्होने चर्चा किया तथा संबधित स्थानीय अधिकारियों को कहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार के गलत कृषि निति के चलते आज देश भर के किसान परेशान होकर आंदोलन कर रहे हैं। इस कडाके के ठंड में हजारों किसान लगातार दिल्ली के सीमा पर बैठकर आंदोलन कर रहे है लेकिन केन्द्र सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता। उन्होने कहा कि किसानो के मांग को पुरा करते हुए केन्द्र सरकार को अपने काले कृषि कानून को तत्काल वापस लेना चाहिए।

श्रीमती ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस के भुपेश बघेल सरकार ने इन दो साल में वायदा पुरे किये है, और किसानो को सशक्त बनाने भुपेश बघेल की सरकार कटिबध्द है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने किसानो के साथ न्याय किया है। ओडिसा में धान का समर्थन मूल्य एक हजार रूपये, झारखंड में पन्द्रह सौ रूपये तथा बिहार में एक हजार रूपये इन सब को पीछे छोडते हुए छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने किसानों से किया वायदा निभाते हुए 25 सौ रूपये मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। जगह जगह धान खरीदी केन्द्र खोलने के साथ ही गौठान उन्यन, व गोबर खरीदी जैसे महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण लाभविन्त हो रहे है। उन्होंने आगे कहा कि किसानो को कोई परेशान न हो इसलिए और नये धान उपार्जन केन्द्र खोले गये है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना, किसान समृृध्दि योजना, राजीव गांधी न्याय योजना आज कारगार साबित हो रहा है साथ ही किसानों को आर्थिक लाभ भी हो रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने से लेकर आज तक आदिवासी किसान, मजदूर, महिला, युवा, गरीब व्यापारी सहित सभी वर्गो के लोग वर्तमान सरकार से खुश है। छत्तीसगढ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ सरकार ने कई नये नये फैसले लिए और अपने घोषणा पत्र के वायदो को अमल करते हुए पुरा किया जिसका पुरा प्रदेशभर में सकारात्मक संदेश मिल रहा है। सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल उपलिब्धयों से भरा कार्यकाल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *