Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिज़र्व एंटी पोंचिंग टीम ने महाराष्ट्र में बाघ के खाल के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन एवं भामरागढ़ डीएफओं शैलेश मीणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने रात ढाई बजे आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया
  • छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र वन विभाग का टाइगर कॉरिडोर में जॉइंट ऑपरेशन

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन विभाग के एंटी पोंचिंग टीम ने एक बार फिर बाघ के खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, भामरागढ़ डीएफओ शैलेश मीणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर रात ढाई बजे आरोपियों को महाराष्ट्र में पकडा गया साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालीन कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम ने मैनपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर ओडिसा सीमा के बिरीघाट नाका के पास एक तेन्दुआ के खाल की खरीदी बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पकडकर तेन्दुआ खाल बरामद किया तथा 24 घंटा कें भीतर वन विभाग के टीम को यह दुसरी बड़ी सफलता मिली है।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व द्वारा पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) छत्तीसगढ सुधीर अग्रवाल एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) महाराष्ट्र महीप गुप्ता, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर के क्षेत्रीय संचालक एम. मर्शीबेला कुशल मार्गदर्शन एंव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन , वनमंडलाधिकारी भामरागढ शैलेश मीणा के नेतृत्व में 28 नवम्बर 2023 को उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर महाराष्ट्र राज्य के एटापल्ली क्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी बाघ की खाल का खरीदी बिक्री करने वाले हैं। सूचना मिलते ही उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के उपनिदशेक वरुण जैन के द्वारा भामरागढ़ डीएफओ शैलेश मीणा के साथ मिलकर संयुक्त टीम का गठन कर रात्रि मे लगभग ढाई बजे दो आरोपियों को एक नग बाघ की खाल, एक मोटर सायकल, तीन नग मोबाईल मौके पर ही पकड़ गया जिसे संयुक्त टीम द्वारा जप्त किया गया जबकि अन्य तस्कर अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गये। दोनों आरोपियों श्याम लाल नरौटी (बासनमुदरी) और अमजद पठान (एटापल्ली) को विस्तृत पूछताछ के लिए एटापल्ली वन परिक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया एवं उनके विरुध्द पीओआर क्रमांक 8371/209262 दर्ज कर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी इसी प्रकरण में जॉइंट ऑपरेशन प्लान किया गया था जिसमें उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व, भामरागढ वन मंडल एवं प्रीतम कोडापे (वनमंडलाधिकारी, विजिलेंस) एवं जी एन पटोले (वनमंडलाधिकारी, विजिलेंस) शामिल थे, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व एंटी पोंचिंग टीम से इस कार्यवाही मे उदंती (नोडल एन्टी पोचिंग टीम ) सहायक संचालक गोपाल कश्यप, चन्द्रबली धु्रव (सब-नोडल) राकेश मारर्कडेय, चुरामन धृतलहरे, रोहित निषाद, विनय पटेल, देवीसिंग एवं महाराष्ट्र एटापल्ली वन परिक्षेत्र के वन अमला का विशेष योगदान रहा, उक्त ऑपरेशन में गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।