Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा के हाथों मिला इको वारियर अवार्ड 2024

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में बेहतर तकनीकी का उपयोग कर हाथी अलर्ट ऐप एवं टेक्नोलॉजी के लिए किया गया सम्मानित

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में बेहतर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए हाथी अलर्ट एप विकसित करने के लिए इको वारियर आवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस आवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने उन्हे बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंन्सर्वेंशन श्रेणी में इस आवार्ड से सम्मानित किया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन मास्टरमाइंडस एवं भारतीय वन सेवा संघ (सेंट्रल यूनिट) द्वारा संयुक्त रूप से इको वारियर अवार्ड्स नई दिल्ली के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किये गये। इन अवार्ड्स का उद्देश्य पर्यावरण, वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण संवर्धन कार्य के लिए भारतीय वन सेवा के उत्कृष्ट अधिकारियो को सम्मानित करना है। अवार्ड्स की पांच श्रेणी है-1. फारेस्ट प्रोटेक्शन, 2. वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन, 3. वाइल्डलाइफ कंसर्वेशन, 4. बेस्ट यूज ऑफ़ टेकनोलोजी इन कंसर्वेशन, 5. कम्युनिटी कनेक्ट अवार्ड्स के लिए विभिन्न राज्यों से नॉमिनेशन अप्रैल-मई माह में मांगे गये थे। इन नॉमिनेशन में से विजेताओं को चुनने के लिए एक रनतल का गठन किया गया था जिसमे केशव वर्मा (आईएएस, चेयरमैन ग्लोबल टाइगर फोरम), श्री सी पी गोयल (आईएफएस, सेंट्रल एमपावर्ड कमिटी), सुश्री तिलोतमा वर्मा (आईपीएस, डीजीपी प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश), सुची मधु वर्मा (पर्यावरण अर्थशास्त्री) और शरद गुप्ता (संपादक इंडियन मास्टरमाइंडस) शामिल थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन को हाथी अलर्ट एप्प विकसित करने के लिए बेस्ट यूज़ ऑफ़ टेक्नोलोजी इन कंसर्वेशन श्रेणी में समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में डायरेक्टर जनरल (फारेस्ट) जीतेन्द्र कुमार, डायरेक्टर जनरल,एस पी यादव, श्री सी पी गोयल (सदस्य सेंट्रल एमपावर्ड कमिटी), श्री एस के अवस्थी (भा.व.से), श्री सुनील बक्सी ( डी आई जी फारेस्ट) उपस्थित थे। मध्य प्रदेश के अनुपम शर्मा को फारेस्ट प्रोटेक्शन श्रीमती प्रतिभा अहिरवार को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन, कर्नाटक के रमेश कुमार को वाइल्ड लाइफ कंसर्वेशन, पश्चिम बंगाल के जस्टिन जॉस को कम्युनिटी कनेक्ट एवं कर्णाटक के दीपक सरमाह (सेवानिवृत आईएफएस) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। छत्तीसगढ़ हाथी ट्रैकिंग एंड अलर्ट एप्प आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित एप्प है जिसमे ग्रामीणों (प्रमुख रूप में कोटवार, सचिव सरपंच एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों) को हाथी विचरण की सूचना ऑटोमेटेड कॉल्स, एसएमएस एवं वाड्स आफ नोटिफिकेशन से मिल जाती है। एप्प के संचालन के बाद से विगत डेड़ वर्षों में उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में कोई भी जन हानि घटित नहीं हुई है। इस एप्प के सफल प्रयोग के बाद अब इसका उपयोग राज्य के 15 हाथी प्रभावित वनमंडलों द्वारा किया जा रहा है जिससे हाथी मानव द्वन्द को कम करने में मदद मिल रही है। इसके अतिरिक्त एप्प के माध्यम से विभिन्त्र हाथी दलों की कॉरिडोर मैपिंग भी हो रही है जिससे उनके संभावित विचरण एवं रहवास क्षेत्रो की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि एप्प के सफल संचालन के पीछे हाथी मित्र दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिनके द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार गश्ती की जाती है। अवार्ड समारोह में उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में प्रयोग किये जा रहे ड्रोन मैपिंग पोर्टल एवं रिमोट सेंसिंग पोर्टल के उपयोग से बनों एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गयी।