Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के टीम ने दुर्लभ वन्य प्राणी जिंदा पेंगोलियन के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • चीन और वियतनाम जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पेंगोलियन की डिमांड, जिसके कारण लगातार हो रहे हैं अवैध तस्करी

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन विभाग के एन्टी पोचिंग के टीम को फिर एक बार फिर बडी सफलता मिली है। अति दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलियन की जिंदा तस्करी करते पांच आरोपियों को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। इस कार्यवाही में छत्तीसगढ़ उदंती सीतानदी एंव ओडिशा के टीम ने संयुक्त कार्यवाही किया है। वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप , प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़ सुधीर अग्रवाल, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एम.मर्शीबेला एंव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक गरियाबंद वरुण जैन के कुशल मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार को वन विभांग एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (उड़ीसा) वनमण्डल खरियार के साथ संयुक्त टीम गठित की । उसके बाद उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद वन परिक्षेत्र इंदागांव (ध्रुर्वागुड़ी) बफर सीमा से पांच किलोमीटर दूर उड़ीसा राज्य के ग्राम नंगलबोड़ में आरोपी दिनेश मांझी पिता दुखू मांझी, उम्र-43 वर्ष, ग्राम/पोस्ट-नगलबोड, जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा) ,तुरपन मांझी पिता दुखू मांझी, उम्र 61 वर्ष, ग्राम/पोस्ट-नगलबोड, जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा) , एवं चैतन्य मांझी पिता मनसाय मांझी, उम्र-57, ग्राम गेंदुलपानी, पोस्ट-नगलबोड, जिला-नुवापड़ा (उड़ीसा) को घेराबंदी कर एक नग जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) जिसका वजन लगभग 12.450 कि.ग्रा. एवं लगभग 2.700 कि.ग्रा. पेंगोलिन (सालखपरी), मोटर सायकल 03 नग, हिरो स्पलेण्डर, टीवीएस जूमपीटर, टीवीएस सुपर एक्सल, मोबाईल 02 नग विवो टचस्कीन 01 नग, जीओ कि-पेड मोबाईल 01 नग के साथ जप्त किया गया। छत्तीसगढ़ उड़ीसा के संयुक्त टीम द्वारा तीनों आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली, वनमंडल खरियार, (उड़ीसा) लाया गया, न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली उड़ीसा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया। आज दिनांक 19.01.2023 को भी दोनों टीमो के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 2 और अभियुक्तों को पाटदरहा क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही अभी समाचार लिखे जाने तक दो आरोपी और पकड़े जाने की जानकारी मिली है जिससे कुल पांच आरोपी पकड़े गये हैं।

इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी की एन्टी पोचिंग टीम के नोडल अधिकारी, गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) एवं चुरामन घृतलहरे, राकेश मार्कडेय, ओम प्रकाश राव, फलेश्वर दिवान, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि ध्रुव, रोहित निषाद, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, नोहर लाल नायक, देवी सिंग, पुनीत एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (उड़ीसा) के परिक्षेत्र अधिकारी मुरारी प्रसाद पांडा, चुड़ानाथ सरफ, उपेन्द्र प्रसाद मंहती, मनोज कुमार बाघ, संग्राम सिंह प्रधान, प्रमोद कुमार बाघ, जगमोहन मांझी, सुजाता बड़माली, कुलेश्वरी मांझी के स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेंगोलियन की कीमत करोड़ों में आकी जाती है

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन विभाग के टीम एंव पुलिस विभाग के टीम द्वारा भी पूर्व में मैनपुर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलो में दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलियन की तस्करी करते जिंदा पेंगोलियन के साथ कई तस्करों को पकड़कर जेल के पीछे भेजा गया है। तब तस्करों ने इस बात का खुलासा किया था कि पेंगोलियन के मांग चीन वियतनाम देशो में पेंगोलियन के शरीर के विभिन्न अंगों का अलग अलग कार्य में उपयोग किया जाता है। इससे महंगे से महंगे दवा बनाने के साथ ही इसके खाल से एक बुलेट प्रुफ जैकेट भी बनाये जाने की बात सामने आया था जिसके दाम करोंड़ों में होता है। साथ ही यौन वर्धक दवाओं और तांत्रिक क्रिया में पेंगोलियन के शल्क का उपयोग होता है, जिसके कारण तेजी से पेंगोलियन के शिकार बढ़े है और धीरे धीरे पेंगोलियन की संख्या कम होती जा रही है।

  • क्या कहते हैं अधिकारी

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि वन विभाग छत्तीसगढ़ और ओडिसा के संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जिंदा पेंगोलियन के साथ पांच आरोपी को पकड़ा है। जीवित पेंगोलियन का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत पहाड़ी नमी क्षेत्र दीमक बाम्बी से आच्छादित वन क्षेत्र में इसे स्वतंत्र विचरण के लिए छोड़ा जायेगा। श्री वरूण जैन ने बताया कि आगे और कार्यवाही किया जा रहा है।