Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेलगाम महंगाई ने भाजपा की झूठी कलाई खोल दी – प्रियंका कपिल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । देश में बढ़ती बेलगाम मंहगाई पर महिला कांग्रेस मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने केन्द्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि महंगाई तेजी से बढ़ रहा है जिसका खामियाजा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को भुगतना पड़ रहा है। नरेन्द्र मोदी सरकार के राज में गरीबो को भरपेट खाना नसीब नहीं हो पा रही है। रसोई गैस की कीमत में नाम मात्र का छूट देकर झूठी वाहवाही लूट रही है। 450 रूपये मे मिलने वाली गैस सिलेडर की कीमत को 1200 रूपये कर दी गई। राहरदाल 180 रूपये किलो हो गयी है मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही कहा था कि न खाउंगा न खाने दूंगा यह गलत था।

श्रीमती प्रियंका कपिल ने कहा महंगाई के बारे में पहले बड़ी बड़ी बाते करने वाली केन्द्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अब कहां चुप बैठी है पता भी नही चल रहा है पहले गैस सिलेंडर लेकर सड़क मे प्रदर्शन करती थी मणीपूर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार होने पर भी एक शब्द महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा न कहना समझ से परे हैं। श्रीमती कपिल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता महंगाई का बदला जरूर लेगी।