सड़क हादसे में चाचा भतीजा की मौत बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव अस्पताल पहुंच परिजनों से किया मुलाकात, जल्द पोस्टमार्टम करवाने का निर्देश
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण रात भर परिजन अस्पताल परिसर में होते रहे परेशान
गरियाबंद । नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग में सिकासार जिरो चैन के पास सड़क हादसे में चाचा भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। शव को मैनपुर अस्पताल तक लाने में शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और परिजनों को रात भर परेशान होना पड़ा। इसकी जानकारी लगते ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज गुरुवार सुबह मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात किया।

परिजनों ने MLA जनक ध्रुव से इस दुर्घटना की जांच करवाने की मांग की है विधायक जनक ध्रुव तत्काल थाना प्रभारी एवं डॉक्टर को फोन का परिजनों के परेशानी को देखते हुए तत्काल शव का पोस्टमार्टम करवाने का निर्देश दिया है। साथ इस मामले की जांच करने का भी निर्देश दिया है।
