Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आयुष्मान भारत पखवाडा के तहत मैनपुर के गांव गांव पहुंच रही है रथ

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • जोर शोर से प्रचार प्रसार, कार्ड बनाने लोगो के भींड

मैनपुर – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , डाॅ खुबचन्द्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एंव मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत पखवाडा के तहत 15 से 30 सितम्बर तक मैनपुर विकासखण्ड के गांव गांव में आयुष्मान रथ पहुचकर लोगो को कार्ड बनवाने के लिए जन जागरूक किया जा रह है।

आज यह आयुष्मान रथ मैनपुर नगर के पटेल, नदीपारा, अचानपुर, ठाकुरदेव पारा, गांधी चौक, शिक्षक कालोनी, आमापारा, जयंतीनगर, शांतिनगर, बंजरंग चौक, हरदीभाठा, भाठीगढ, नाहनबिरी, देहारगुडा, जिडार पहुचा इस आयुष्मान भारत रथ को मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस सबंध में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाॅ खुबचन्द्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की कीओस्क प्रकाश पटेल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 से 13 सितम्बर तक गांव गांव प्रचार प्रसार के लिए रथ पहुच रही है, वही दुसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित ग्राम पंचातय व जनपद पंचायत कार्यालय में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है, निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तथा अन्य कोई शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर केन्द्रो में जाना होगा।

आज इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, हेमेन्द्र साहू, भुपेन्द्र कुमार, सागर विश्वकर्मा, महेश्वर, भारतीराज ठाकुर पुष्पा ध्रुर्वा ,वार्डपंच कुमारी बाई ध्रुव, श्रीमती तिजिया बाई ध्रुव ,कुन्तीबाई, पुराईन बाई, अजय, केशव पटेल, हेमंत कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग का अमला बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *