Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश राज में आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को भी मिल रहा है अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा – संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम लगातार गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों को नवाखाई पर्व की दे रहे हैं बधाई

गरियाबंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश जन जन तक पहुंचाने और जनता का आशीर्वाद लेने जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम इन दिनों बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचा रहे हैं। गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश पोस्टर के माध्यम से गांव गरीब किसान छात्र, महिलाओं एवं सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है साथ ही गांव में नुक्कड़ सभा भी ले रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार में अब तक के कार्यकाल में प्रदेश के लोगो के जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किया है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास करने और हमारे भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। भूपेश बघेल के राज आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल से अंग्रेजी की शिक्षा हासिल हो रहा है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है। किसानों के भलाई के लिए भूपेश सरकार ने जो कार्य किया है। अब तक कोई सरकार ऐसा कार्य नहीं किया है।

सत्ता संभालते ही किसानों का कर्जा माफ कर उन्हे उनकी फसल का वाजिफ हक दिलाने धान का मूल्य बढ़ाया। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग मैनपुर के ग्रामों में इन दिनो धूमधाम से मनाये जाने वाले लोकप्रिय त्यौहार नुवाखाई पूरे अंचल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम पुरनापानी, अमाड़, लिमपारा, माड़ागांव, कुमड़ईकला, दबनई, सुपेबेड़ा, निष्टिगुड़ा, सेन्दमुड़ा, केंदूबन और कोदोबेड़ा जैसे दर्जनों गाँव में नुवाखाई को उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम प्रमुख रूप में इन गाँवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा सभी को नुवाखाई पर्व की शुभकामनायें दी‌ इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कुंजल यादव, टिकेन्द्र बीसी, सिद्धार्थ निधि, ओंकार पात्र, युगेन्द्र सोनवानी, प्रेम बघेल, शैलेश नायक, अजित कुमार आदि मौजूद रहे।