Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्कृष्ठ गरियाबंद अभियान अंतर्गत मैनपुर में एसडीएम हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस बी.एल. सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला प्रशासन गरियाबंद के महत्वपूर्ण उत्कृष्ट गरियाबंद उड़ान योजना के तहत समीक्षा 

गरियाबंद । उत्कृष्ठ गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन की पहल पर बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम के लिए विकासखण्ड वार समीक्षा बैठक की कड़ी में आज शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समीक्षा की गई, जिसमें विकासखण्ड के सभी हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य गणित विषय के शिक्षक तथा प्रत्येक संस्था से मेधावी बच्चे सम्मिलित हुए।

नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर एंव मनोज केला ने तिमाही परीक्षा परिणाम के आधार पर सभी संस्थाओं को निर्देश दिया कि बच्चों की परीक्षा परिणाम के आधार पर ए, बी, तीन केटीगिरी में चिन्हांकित कर 40 प्रतिशत से कम सी. ग्रेड के बच्चों के लिए रेमेडियल कक्षा नियमित संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस मैनपुर बी.एल.सिंह के द्वारा मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन पर बल देते हुए विकासखण्ड टाप टेन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों से आह्वान किया गया कि मेधावी बच्चों के साथ ही हमें कमजोर बच्चों को आगे लाने के लिए अलग से प्लानिंग कर रणनीति बनाकर ही शत् प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर , मनोज केला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, यशवंत बघेल, मैनपुर के प्राचार्य एच.एन.सिंह, प्राचार्य विश्राम नागेश ने भी 10 वीं एंव 12 के बच्चों तथा शिक्षकों को शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया।

मोटिवेशन कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य बिसराम सिंह नागेश, एच.एन.सिंह,रामप्रसाद साहू, मोतीराम कोमर्रा,वरूण चक्रधारी, आलोक वाघे,सुरेन्द्र धिरहे, अभय राम कश्यप, भुपेन्द्र तिवारी, संजय साहू,गुणसिंह नायक, खम्हन लाल साहू, श्रीमती सीमा ठाकुर,डोमार सिंह ध्रुव, तेजराम कंवर, श्रीमती बुदेश्वरी लोधी, प्रकाश देवांगन,गजानंद सोनवानी,विष्णु कुमार सोम, निधी तिवारी,व्ही एल.भेसले, वासुदेव नेताम,विश्राम वर्मा, देवानांद मण्डावी, केशरी राम सोनवानी, खीरसिंह नेताम,हेमा ध्रुव, बरखारानी, बृजेश कुमार वर्मा,हलधर मेहर, एस.के.साहू, गोविंद पटेल आदि उपस्थित थे।