Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है : संजय नेताम

1 min read
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष नेताम लगातार गांव -गांव दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुन दे रहे हैं जल्द समस्या समाधान का आश्वासन
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय जनसंपर्क पर आमजन के बीच पहुंचे|इस दौरान वे क्षेत्र के ग्राम भैंसमुंडी , सरनाबहाल, घुमरापदर, चिखली, धनोरा, सगड़ा और डुमाघाट गांवों में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का भरोसा दिलाया। इस दौरान गरियाबंद जिले में आज सहकारी समितियों के पुनर्गठन कर गरियाबंद जिले में नए बने 28 सहकारी समितियों में से अमलीपदर सहकारी समिति का विभाजन कर नए बनाये गए मुड़गेलमाल सहकारी समिति के परिसीमन पर सरनाबहाल, धनोरा गांव के किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी व्यथा सुनाई।

किसानों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि अमलीपदर सहकारी समिति को विभाजित कर मुड़गेलमाल नवीन सहकारी समिति अस्तित्व में आई है लेकिन सरनाबहाल व धनोरा के किसानों को नवीन सहकारी समिति मुड़गेलमाल जाने में एवं धान विक्रय के समय परिवहन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा| चूंकि रास्ते में पड़ने वाले चिखली रपटा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और उस पर आवागमन बाधित है जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज मुड़गेलमाल सोसायटी में ले जाने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा|

क्षेत्र के किसानों ने प्रसाशन पर नवीन सोसायटी के पुनर्गठन व परिसीमन पर सवाल खड़े किए व बताया कि क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों ने पुनर्गठन पश्चात दावा-आपत्ति मेल के माध्यम से शासन-प्रसाशन को भेजी थी जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई हमें दावा आपत्ति हेतु पुनःअवसर मिलनी चाहिए जिसमें हम परिसीमन पर अपनी बात रख सकें| किसानों ने एक स्वर में कहा कि अमलीपदर सहकारी समिति को विभक्त कर दो नई समितियां बनाने का प्रस्ताव किया गया था जिसमें एक मुड़गेलमाल और दूसरा सरनाबहाल था लेकिन सिर्फ एक ही समिति मुड़गेलमाल ही अस्तित्व में आई|

किसानों ने सरनाबहाल में नई समिति नहीं बनने पर इन गांवों को पूर्व की भांति अमलीपदर सोसायटी में यथावत रखी जाए, किसानों ने सरनाबहाल में नए धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ करने की भी माँग की जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने नए खरीफ सत्र में धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ करने की माँग को उच्च स्तर पर पत्राचार करने आश्वस्त किया|इस दौरान अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत सभी गांवों में जनसंपर्क पर पहुंचे संजय नेताम का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया व खुलकर अपनी बात रखी जिसमें आवास, पेंशन व राशन कार्ड के संबंध में अनेक आवेदन प्राप्त हुए|इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने भैंसमुंडी, धनोरा व घुमरापदर में पदस्थ पटवारी की लापरवाही से किसान सम्मान निधि अप्राप्त होने की बात कहते हुए वहां पदस्थ पटवारियों को तत्काल वहां से अन्यत्र हटाने का निवेदन किया|इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेसी सेवन पुजारी,उत्तम श्रीवास,मेघराम बघेल,युवा नेता अल्तमस खान,मनोज पांडे,धर्मेंद्र बघेल,श्याम जगत,अशोक यादव,नीरन ध्रुव,अपरमीला जगत,मुकुंद नागेश,केशरी प्रधान, सुबरन सोरी,हैदर खान,राजू मंडावी,ठाकुर मरकाम,हलोराम नेताम,वंशीलाल मरकाम,भुनेश्वर बघेल,धर्मेंद्र तिवारी,क़ुमले मरकाम,उग्रसेन यादव,चैतराम याद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

दो दिवसीय बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो ग्रामो का दौरा करने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है लगातार ग्रामीणो को सरकार के योजनाओ का लाभ मिले, गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे इसलिए दो दिवसीय दौरा के दौरान जितने भी मांग पत्र और आवेदन आये है उन्हे संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियो व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर पूरा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *