जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अमलीपदर सूखा नाला में अधूरे पुल निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग प्रमुखता के साथ किया
गरियाबंद । जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नेहा सिंघल के नेतृत्व में मैनपुर देवभोग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंप क्षेत्र के कई समस्याओं के समाधान के लिए मांगपत्र सौंपा। साथ ही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र आने का भी निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगो को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान अमलीपदर सुखा नदी पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग किया है। साथ ही बताया कि अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर माह 40 से 50 गर्भवतियों महिलाओं का प्रसव किया जाता है। रोज ओपीडी में 200 से 300 मरीजों का उपचार किया जाता है। मरीजों को अस्पताल तक आने में और छात्र -छात्राओं को पढ़ाई करने स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर देवभोग मिनी स्टेडियम में विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम पंचायत गिरसुल में पेयजल हेतु सौर ऊर्जा पंप स्वीकृति कर पेयजल समस्या का समाधान करने, देवभोग शासकीय महाविद्यालय में मार्केट मोड सोलर पैनल विथ बैट्री बैंक के साथ सौर ऊर्जा लगाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवानमुड़ा व सुपेबेड़ा में मार्केट मोड सोलर पैनल विथ बैट्री बैंक के साथ सौर ऊर्जा लगाने की मांग किया गया।
देवभोग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुपेबेड़ा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवानमुड़ा में विद्युत समस्या बनी रहती है, ये दोनों स्वास्थ्य केन्द्र नदी उस पार स्थित है। नदी उस पार के गर्भवती महिलाएं इन्हीं दो स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर रहती है। बार-बार बिजली गुल होने के कारण मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी अत्यधिक परेशानी होती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत मैनपुर के सभापति निर्भय सिंह ठाकुर, भाजपा कांदाडोंगर मंडल महामंत्री मुकेश साहू, अमलीपदर सरपंच श्रीमति हेमोबाई नागेश, समाजसेवी आशुतोष सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।
