Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत के पूर्व सभापति धनमती यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आमंत्रण दिया गया 

  • रिपोर्टर, शेख हसन खान 

रायपुर । सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व सभापति श्रीमती धनमती यादव के नेतृत्व में यादव समाज की महिला प्रमुखों ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर आगामी 6 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन का आमंत्रण पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान श्रीमती धनमती यादव ने देवभोग क्षेत्र की गंभीर किडनी रोग समस्या को रखते हुए बताया कि वहाँ के सुपरबीम इलाके में बड़ी संख्या में मरीज हैं जिन्हें समय पर दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके पिताजी को भी 15 दिन तक दवा नहीं मिल सकी। साथ ही उन्होंने पानी की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि मुख्यमंत्री दर्शन योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से महिला सूची तैयार कराकर उन्हें उपलब्ध कराई जाए, ताकि सभी को यात्रा कराने की व्यवस्था की जा सके।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में प्रतिवर्ष ढाई हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की विषम समस्या आने पर तुरंत उन्हें अवगत कराया जाए।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती गीता यादव (बिलासपुर), श्रीमती शांति यादव, गीता यादव (कोरबा), श्री तपेश्वर यादव, गौतम यादव (जांजगीर) सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।