Recent Posts

December 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संदेश के साथ निकाला फ्लैग मार्च

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 17 नवम्बर को बिना डर, भय के निष्पक्ष मतदान करने का दिया संदेश  

गरियाबंद। गरियाबद जिले में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव की पूर्व संध्या पर गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गरियाबंद शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालकर शांति और एकजुटता का संदेश दिया। साथ ही 17 नवम्बर को बिना डर, भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी संदेश दिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर आचार संहिता अनुपालन और चुनाव की अंतिम तैयारियों का भी जायजा लिया।

पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सिटी कोतवाली से शुरू कर गरियाबंद शहर का पैदल भ्रमण करते हुए गाड़ी के माध्यम से शहर के पास लगे हुए गांव कोकड़ी, नहरगांव, कोचवाय होते हुए मालगांव तरफ से वापस गरियाबंद शहर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।