सुलोचना यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष बलौदाबाजार के नेतृत्व में ठेठवार यादव समाज का आदर्श विवाह संपन्न हुआ
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
रविवार04 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर छोटे गौठान चिचिरदा में चि. छबि यादव पिता स्व गुहा यादव ग्राम बरतोरी, जिला बिलासपुर का आदर्श विवाह सौ सरिता यादव पिता तिरिथ यादव ग्राम चिचिरदा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा संग संपन्न हुआ ।

श्रीमति सुलोचना यादव पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार के प्रयास से यह आदर्श विवाह ठेठवार यादव समाज लवन अंचल के लिए गौरव की बात है।पहलीबार ठेठवार यादव समाज लवन अंचल में आदर्श विवाह हुआ इससे समाज को एक नई दिशा मिली है ।
विवाह में लागतार खर्च बढ़ते रहा था उसे देखते हुए आदर्श विवाह को आगे बढ़ाना एक मिसाल है ये सब श्रीमति सुलोचना यादव की सोच की वजह से हो पाया ।श्रीमति सुलोचना यादव का कहना है कि आदर्श विवाह से अनावश्यक खर्च बचेगा और उन राशि का उपयोग अपने आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करने में कर सकते है। आदर्श विवाह के साक्षी के रुप में ठेठवार यादव समाज चिचिरदा पदाधिकारी उपस्थित थे
