प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार के नेतृत्व में छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ की बैठक में चिटफंड मामले में मंथन
1 min read- संघ की ओर से पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को मिलने का मांगा समय
रायपुर:- 22 जुलाई 2021 छ.ग.अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ का बैठक रायपुर में सम्पन्न हुआ। चिटफंड कम्पनी में फंसे निवेशकों की पैसा वापसी को लेकर चर्चा परिचर्चा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात करने के लिए सिएम आपिस में पदाधिकारियों ने जा के मुलाकात हेतु आवेदन पत्र दिया। तथा पत्र में चिटफंड की पैसा वापसी को ले कर निवेदन किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जन घोसना पत्र में किए वादे।
चिटफंड कंपनी में फंसे पैसा वापसी की मांग छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ लगातार सासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से प्रति जिला, विधानसभा स्तर में देते आ रहे है। छतीसगढ़ के एक लाख पांच हजार अभिकर्ता व बिस लाख निवेशक परिवार जिनका पैसा चिटफंड कम्पनियो में लगभग दस हजार करोड़ रुपए फंसे हुए हैं जिन पैसा वापसी की लड़ाई संघ दुवारा सन 2015 से आज दिनांक तक सरकार को आवेदन ज्ञापन धरना आन्दोल के माध्यम से सरकार तक आवज को पहुचाने का काम किये।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में कहा कि छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो चिटफंड कम्पनी में फंसे निवेशकों का पैसा वापस दिलाई जाएगी, व भाजपा कार्यकाल में संघ दुवारा किया गया। आंदोलन धरना में कांग्रेस ने हमेशा साथ दिए, और कांग्रेस ने कहा था कि छतीसगढ़ में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सब निवेशकों का पैसा वापस की जाएगी, जिस पर विश्वास कर के कम्पनियो में फंसे निवेशक अभिकर्ताओं ने कांग्रेस को ओट दे कर छतीसगढ़ में सरकार बनाने में सहयोग किये। कांग्रेस की सरकार बने लगभग ढाई वर्ष बीत चुके है लेकिन निवेशक की पैसा वापस नहीं हुए है, जिस विषय को लेकर छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने हेतु आग्रह किया।