केंद्रीय बजट 2021 बस अब चंद घंटे दूर, उछला सेंसेक्स… 401 अंकों की बढ़त के साथ 46,687 पर खुला
1 min readवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज साल 2021-2022 का बजट पेश करेंगी। संसद में 11 बजे बजट पेश करने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10:15 बजे होगी।
संसद में बजट पेश होने से पहले ही उछला सेंसेक्स, 401 अंकों की बढ़त के साथ 46,687 पर खुला |
संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति का अनुमोदन लेने निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। साथ में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी हैं।
साल 2021-22 का बजट इस दशक का पहला आम बजट है। एक अंतरिम बजट समेत देखें तो यह मोदी सरकार का यह 9वां बजट है। आपको बता दें कि इस बार का बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कोविड-19 संकट के दौरान पेश हो रहा है।केंद्रीय बजट (Union Budget) 2021 बस अब चंद घंटे दूर है। इस वर्ष, बाजार में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ बजट (Budget 2021) अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। वैसे भी कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था में लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) का इंतजार है। इस बीच, सरकार को अपना राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए काफी कवायद करनी होगी। इस वजह से इस बात का महत्व बढ़ जाता है कि डाइनामिक्स किस तरह बदल रहे हैं और इस वर्ष के बजट से आम नागरिक क्या उम्मीद कर रहा है। हम एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के डीवीपी- इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट, ज्योति रॉय से बात कर यहां कुछ कारकों की चर्चा कर रहे हैं, जो आपको बजट के लिए तैयार रखेंगे।