Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला सरपंच के साथ उपसरपंच और उसके परिवारवालों ने की मारपीट, ग्राम भलेसर की घटना

1 min read

सरपंच सहित सरपंच पति को दी जान से मारने की धमकी सिटी कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज


Shikha Das, Mahasamund

ग्राम भलेसर की महिला सरपंच और उसके पति के साथ उपसरपंच व उसके परिजनों ने लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपियों ने बाहर निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी। सरपंच की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने उपसरपंच और उसके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भलेसर में टेमिन सिन्हा सरपंच हैं। उसके घर में बीती रात पूजा का कार्यक्रम था। जहां पूजा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद परिजन घर के आंगन में बैठे थे। 

इसी दौरान मुहल्ले की संतोषी सिन्हा घर पहुंची और बताई कि उसे और उसके पति को गोपाल निषाद और होरीलाल निषाद दुर्गा मंदिर के पास गाली गलौच कर रहे हैं। जिस पर सरपंच पति टिकेश्वर सिन्हा और उपसरपंच सेवाराम के साथ मौके पर पहुंचे। सेवाराम कुर्रे अपने साथियों को बुलाकर समझाने का प्रयास कर रहे थे तभी गोपाल निषाद के साथ धक्कामुक्की हो गई। समझाने के बाद सभी वहां से चले गए।

बाद इसके जैसे सरपंच पति टिकेश्वर सिन्हा घर पहुंचे वैसे ही उपसरपंच सेवाराम कुर्रे अपने पिता संतराम कुर्रे, लडका चमन कुर्रे और सुरेश कुर्रे को साथ लेकर घर आकर मुझे वहां पर तुम्हारे आदमी लोग मारे हैं।बोलकर महिला सरपंच व उसके पति को गाली गलौच करते हुए विवाद शुरू किया।

जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा से सभी लोग मेरे घर में घुसकर मेरे पति टिकेश्वर के साथ मारपीट की .सरपंच टेमिन सिन्हा बीच बचाव करने गई तो उसे भी उपसरपंच सेवाराम कुर्रे ने लाठी डण्डा से पिटाई की।

घटना के समय नुतेश सिन्हा, संतोषी बाई सिन्हा, गोविंद कुमार सिन्हा, केवरा सिन्हा तथा आस पास के मोहल्ला के लोगों ने बीचबचाव किया। देररात इसकी शिकायत सरपंच ने सिटी कोतवाली पुलिस में की। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 451, 506 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *