रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत पर हंगामा, प्रबंधन शव देने पैसे की मांग कर रहा
- रायपुर, छत्तीसगढ़
शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन शव देने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ओम अस्पताल में पहले भी वसूली को लेकर हंगामा हो चुका है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज शनिवार को 3120 नए मामले सामने आए हैं और 759 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 21 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में से रायपुर से 764, राजनांदगांव 273, दुर्ग 263, रायगढ़ 180, कवर्धा 150, जांजगीर 150, बिलासपुर 128, बस्तर 125, मुंगेली 106, धमतरी 91, महासमुंद 84, गरियाबंद 73, कोरिया 72, सरगुजा 65, कांकेर 66, बेमेतरा 65, सुकमा 59, कोंडागांव 58, बीजापुर 56, पेंड्रा सेगौरेला सेमरवाही 53, बालोद 52, बलौदाबाजार 39, सूरजपुर 38, कोरबा 27, नारायणपुर 25, दंतेवाड़ा 22, बलरामपुर 2, जशपुर 12 और अन्य 2 मरीज शामिल हैं।