वैक्सीनेशन में आयी तेजी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का शुरू हुआ वैक्सीनेशन
1 min read- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
21 जून 2021 वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा बदली गाइडलाइन के अनुसार आज जिले में 18 या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। जिले में इस नए निर्देश के बाद पहली बार हुए वैक्सीनेशन में आज कुल 3206 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें विकासखण्ड बलौदा बाजार में 1000,भाटापारा में 627,बिलाईगढ़ में 281,कसडोल में 256,पलारी में 392 और सिमगा में 650 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज वैक्सीनेशन हेतु कुल 127 सेशन साइट निर्मित किए गए थे । 6 ब्लॉक के इन साइटों की निगरानी हेतु जिले से एक -एक टीम भी बनाकर भेजी गई थी,जिसमें से प्रत्येक टीम ने 8-10 सेशन साइटों का दौरा किया।
इसमें डॉक्टर बीके साहू पलारी, डॉक्टर शिव पैकरा सिमगा, सृष्टि मिश्रा एवं श्वेता शर्मा भाटापारा, दीपक चंद्रवंशी कसडोल, पारस सोनबर बिलाईगढ़ और सुकन्या बलौदाबाजार के द्वारा विभिन्न साइटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन के किसी साइड इफेक्ट से बचने के लिए एई और एसआई किट पर्याप्त उपलब्धता एवं ऑनलाइन पंजीयन की स्थिती का जायजा लिया साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को भी देखा गया। निरीक्षण अधिकारियों द्वारा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर समन्वय पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हितग्राहियों का रुझान सकारात्मक नहीं रहा। ग्राम टिकुलिया के वैक्सीनेशन केंद्र पर समस्त स्टाफ प्रतीक्षारत रहे किंतु दोपहर 2:30 तक केवल 2 हितग्राही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।आज के वैक्सीनेशन में कहीं से भी किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं है। सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को विभाग द्वारा रूटीन टीकाकरण आयोजित किया जाता है। अतः उक्त दिवस को कोविड वैक्सीनेशन सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा।