गरियाबंद जिले में कोवीड-9 के टीकाकरण की शुरुआत आज से शुरू
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्रशिक्षण एवं तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वही इस करुणा टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर होते हुए इस टीकाकरण के लिए जारी प्रोटोकॉल 2 गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना पालन करते हुए टीकाकरण कराने का शरीर के अंग और अन्य सावधानी ऐतिहात बरतते हुए, टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय साईं मंदिर के सामुदायिक भवन में किए गया।
इस संबंध में बी एम ओ बी बारे में मिली जानकारी राज्य से जिला गरियाबंद को 3940 डोज वैक्सीन 13 जनवरी 2021 को प्राप्त हुआ है, जिसे वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर व जिला डाटा मैनेजर व अन्य स्टॉप की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय जिला गरियाबंद वैक्सीन स्टोर मैं कोविड-19 सुनिश्चित स्थान पर रखने की दी गई जानकारी।