45 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए भी टीकाकरण सुनिश्चित हो : संजय नेताम
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कोविड-19 के टीकाकरण को 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में सभी अपना सर्वस्व योगदान दे रहे हैं इस लड़ाई में टीकाकरण ही प्रमुख ढाल के रूप में कार्य कर रही है। अभी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशानिर्देश अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है जिसकी प्रगति संतोषजनक है और लगभग इस उम्रसीमा के नागरिकों में टीकाकरण पूर्णता की ओर है ऐसी परिस्थितियों में अब 45 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों के लिए भी टीकाकरण सुनिश्चित की जाए और प्रदेश में कोविड वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाकर लोगों के जीवन रक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाए।
वैक्सीनेशन होने से लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो रही है जो इस बिमारी की लड़ाई में महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार विगत दिनों 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों की मृत्यु दर बढ़ी है। इस चिंता को दूर करने के लिए 45 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों को भी अतिशीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने 45 से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को जो टीकाकरण से छूट गए हैं उनसे आग्रह करते हुए कहा कि वे निःसंकोच निडर होकर टीका लगवाएं एवं किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने जीवन की सुरक्षा हेतु टीकाकरण कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। प्रशासन आम जनमानस की जीवन रक्षा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।