कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है सभी पंचायतो में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाए- सुरज साहू
1 min read- मैनपुर एस डी एम सुरज साहू ने 74 ग्राम पंचायतो के सचिवो व स्थानीय अधिकारियों की बैठक लिया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर- तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत सभा कक्ष में आज बुधवार को कोरोना महामारी के बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर एस डी एम मैनपुर सुरज साहू ने विकास खण्ड के 74 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लिया इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, बी एम ओ डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर आर सिंह व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में पंचायतवार कोरोना टीकाकरण के संबंध में समिक्षा किया गया और गौठान योजना के संबंध में ग्राम पंचायत के सचिवो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान एस डी एम सुरज साहू ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है सभी ग्राम पंचायतो में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है घर- घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाये।
श्री साहू ने आगे कहा टीकाकरण को लेकर गांव में फैली अपवाहो को दूर करने का प्रयास करें। इस मौके पर जनपद पंचायत के सी ई ओ नरसिंह ध्रुव ने बताया सभी ग्राम पंचायतो में टीकाकरण कार्य किया जा रहा वैक्सिन को लेकर जो भ्रम और अपवाह फैली है उसे दूर करने जन जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं। इस मौके पर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी एम ओ डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत ही अनिवार्य है। कोविड की वैश्विक महामारी और इसके संभावित तीसरे लहर से बचाव का एक मात्र उपाय इसका टीकाकरण है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अमरनाथ मरकाम खेमराज साहू,तुकाराम नायक,लक्ष्मीनाथ ध्रुव,डोमेश्वरी महिलांगे,त्रिवेन्द्र नागेश,भोला चक्रधारी,दसरू जगत,योगेन्द्र यादव,प्रेमलाल ध्रुव,निर्मल देसमुख,त्रिलोक नागेश,अनील नेताम,ओम प्रकार कोमर्रा,रामेश्वर ध्रुव,नरियाराम दत्ता,मनोज साहू,संतोष गुप्ता,जामधर साहू,उपेनद्र नेताम,जलन्धर राजूपत,कैलाश यदु, पुरूषोत्तम सोम,निलाम्बर यदु,बसंत सिन्हा,घनश्याम नागेश,संजय राजपूत,कैलाश सिंह ठाकुर आदि उपस्थि थे।