नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नितेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने उद्बोधन में कहा कि युवा मण्डल ग्रामीण युवाओं में व्यक्तित्व विकास के लिएं एक सशक्त माध्यम है जहां हमें अपने में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है । साथी आज छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखने-पढ़ने और बोलने के लिए संकल्प करवाया ।
युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने बिलासपुर जिले के गांवों में जाकर युवा मंडल का निर्माण किये ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीता अनंत, रविंद्र खांडे ,अकांछा खुटे, दुर्गेश साहू, शोभा खांडे तथा सहयोगी करूणा सोनवानी, रजनी खांडे, अभीषेक खांडे शिल्पाकांत, अश्वनी सोनवानी,दीझा खांडे, गीता वानी, योगी रात्रे, रोशनी पटेल कृष्णकांत ईत्यादि उपस्थित रहे।