Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

बिलासपुर से प्रकाश झा

नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नितेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने उद्बोधन में कहा कि युवा मण्डल ग्रामीण युवाओं में व्यक्तित्व विकास के लिएं एक सशक्त माध्यम है जहां हमें अपने में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है । साथी आज छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखने-पढ़ने और बोलने के लिए संकल्प करवाया ।

https://youtu.be/gYTgb110LN8

युवा मंडल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने बिलासपुर जिले के गांवों में जाकर युवा मंडल का निर्माण किये ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीता अनंत, रविंद्र खांडे ,अकांछा खुटे, दुर्गेश साहू, शोभा खांडे तथा सहयोगी करूणा सोनवानी, रजनी खांडे, अभीषेक खांडे शिल्पाकांत, अश्वनी सोनवानी,दीझा खांडे, गीता वानी, योगी रात्रे, रोशनी पटेल कृष्णकांत ईत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *