Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देवउठनी पर श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में विविध कार्यक्रम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आचार्य पं.युवराज पाण्डेय करेंगे विधि-विधान से पूजन

देव प्रबोधनी(देव उठनी) एकादशी के पावन अवसर पर क्षेत्र का हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में आगामी 4 सितम्बर को आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय जी के संयोजन में विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रमुखरूप से दोपहर 3 बजे से गोविन्दाभिषेक व श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना,4:30 बजे ध्वज परिवर्तन व नीलचक्र पूजन,संध्या 5 बजे महाआरती स्तुति,संध्या 5:30 बजे से महाप्रसाद वितरण तथा संध्या 6 बजे से रात्रि 9 तक संकीर्तन भजन का आयोजन किया गया है, जिसमें ओडिशा के ग्राम झुलेंबर व छत्तीसगढ़ से ग्राम केन्दूकोटपारा (मुड़गेलमाल) सहित ग्राम सरईपानी के संकीर्तन मंडली को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

इतना ही नही बल्कि रात्रि 10 बजे से ओड़िया नाचा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। उक्त समस्त धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम में आचार्य युवराज पाण्डेय जी ने समस्त क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालु भक्तों को आमंत्रित किया है।