Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्लाॅक सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर की गई चर्चा

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • सामाजिक आंकेक्षण के नाम पर सरपंच सचिवों को किया जा रहा है परेशान – बलदेव राज ठाकुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के सामुदायिक भवन में आज शुक्रवार को सरपंच संघ की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 40 पंचायत के सरपंच गण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर द्वारा किया गया। इस दौरान सभी सरपंचो ने एक स्वर मे सामाजिक आंकेक्षण का विरोध किया, क्योंकि इंजीनियर एंव एसडीओ के सत्यापन मुल्यांकान के पश्चात राशि हितग्राहियों के खाते में जाता है, लेकिन सामाजिक आंकेक्षण में कमी आने पर सरपंच सचिवों से वसूली किया जा रहा है, जिसका सरपंच संघ द्वारा पूरजोर विरोध किया गया तथा सामाजिक आंकेक्षण निर्माण कार्य के एक वर्ष पश्चात किया जाता है जो गलत है।

सरपंचों ने कहा कि सामाजिक आंकेक्षण तत्काल किया जाए। वही पेंशन भुगतान व कोरोना काल में सरपंचों के द्वारा किये गये खर्च का तत्काल भुगतान पंचायत क्षेत्रों में पुल पुलिया निर्माण गौठान संचालित पंचायत में खाद भंण्डारन के लिए भवन निर्माण की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया साथ ही सभी सरपंचों को प्रति माह 20 हजार रूपये मानदेय देने की मांग किया गया। इस सबंध में प्रस्ताव पास भी किया गया। सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि सामाजिक आंकेक्षण एक साल बाद किया जा रहा है, जबकि मिट्टी सड़क निर्माण कार्य या किसी भी प्रकार के शासकीय कार्य में इंजीनियर एंव एसडीओ के सत्यापन के मुल्यांकान के बाद सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि भेजा जाता है, लेकिन सामाजिक आंकेक्षण में कमी आने पर हम सरपंच सचिवों से वसूली किया जा रहा है, जो पुरी तरह गलत है।

सरपंचों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करने की बात कही गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, सहदेव साण्डे, पुनीत मरकाम, मदन सिंह, खेलन दीवान, नवीना बाई, कामसिंह ध्रुर्वा, रामप्रसाद नेताम, टीकम सिंह नागेश, तुकाराम पाथर, गंगोत्री नागेश, पुष्पा सोरी, डिगेश्वरी साण्डे, कमला नागेश, अंजुलता नागेश, दुलिया बाई , दुलेश्वरी नागेश, रमुला बाई, कुमारी नागेश, जिलेन्द्र नेगी, पानो बाई सोरी, देवकी सोरी, खगेश्वर नागेश, मिथुला बाई नेताम, कैलाश नेताम, कृष्ण कुमार नेताम, सुनील मरकाम, दिनांचद, पदमा बाई, कृष्णा ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सरपंच गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *