मराठा शौर्य दिवस पर याद किये गए वीर सपूत
बिलासपुर: मराठा सेवा संघ ,संभाजी ब्रिगेड एवं , जिजाऊ ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास से आज रात्रि 8:00 बजे बृहस्पति बाजार स्थित शिवाजी चौक में शहीद वीर मराठा सपूतों को याद किया गया ।
आपको बताते चले कि 14 जनवरी 1761 को पानीपत के काला आंब की रणभूमि में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हजारों मराठा योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की रक्षा की थी। उस युद्ध में जो मराठा सैनिक शहीद हो गए थे उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
मराठा शौर्य दिवस के दिन आज बिलासपुर में शिवजी चौक के पास 100 दिए जला कर मराठा समाज की महिलाओं और पुरुषों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि सभा में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।