Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वीरांगना बिलासा देवी स्मृति दिवस और गुहा निषाद राज जयंती समारोह में बिलासपुर में उमड़े निषाद

  • बिलासपुर
  • अध्यक्ष श्री एम. आर. निषाद जी का किया गया स्वागत अभिनंदन

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ बिलासपुर संभाग द्वारा आयोजित श्री श्री गुहा निषादराज जयंती एवं वीरांगना बिलासा देवी केंवट की स्मृति दिवस के अवसर पर माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन को बिलासपुर स्थित चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम वीरांगना माता बिलासा देवी केंवट के नामकरण के लिये किये गये अनुकरणीय पहल के कारण अभिनंदन पत्र सौंपकर स्वागत किया गया।

माननीय श्री अरूण साव जी सांसद बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन ने की।

विशिष्ठ अतिथि मा. श्री रामशरण यादव जी महापौर बिलासपुर नगर निगम,मा. श्री शैलेष पाण्डेय जी विधायक बिलासपुर, मा. श्री रजनीश सिंह जी विधायक बेलतरा,मा. श्री नजरूद्दीन जी,मा. श्री अटल श्रीवास्तव जी कांग्रेस कमेटी बिलासपुर,मा. श्री विजय केसरवानी जी कांग्रेस कमेटी बिलासपुर थे।

श्री निषाद जी बिलासपुर जिले के दगौरी मे भी आयोजित श्री गुहा निषादराज जयंती समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से हरिराम धीवर,राजेंद्र धीवर,गणेश निषाद, मनहरण कैवर्त,सुखउराम निषाद, दीप कैवर्त,पवन धीवर, दीपक आदित्य,मदन कहरा,विजय कैवर्त, जिले के समाजिक पदाधिकारी गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *