महादेव के नेतृत्व में बरुई में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती
1 min readफूलन देवी के संघर्ष और दर्शन से परिचित कराकर स्वाभिमानी समाज बनाएंगे : श्यामलाल
सुलतानपुर
आज दिनाँक 16-08-2020 को विकास खण्ड जयसिंहपुर अन्तर्गत बरुई गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में महादेव निषाद (मनीष) के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि कदम-कदम पर तिरस्कार और अपमान की जिंदगी जीने वाले मोस्ट बहुजन समाज को वीरांगना फूलन देवी के संघर्ष और दर्शन से परिचित कराकर न बिकने वाला-न झुकने वाला संघर्षशील और स्वाभिमानी समाज बनाया जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर ‘बौद्धाचार्य’ राजकुमार गौतम ने मोस्ट बहुजन से वीरांगना फूलन देवी की जयकार और जयंती मनाने की अपील की। मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी का जीवन संघर्ष मोस्ट समाज के लिए अनुकरणीय है।
इसीक्रम में अमृतलाल निषाद (बभनगवां) ने कहा कि समाज को वीरांगना फूलन की जयकार करने से नही हिचकना चाहिए।
इस अवसर पर नीरज ठेकेदार, रामयज्ञ निषाद, आशीष निषाद, अवधेश कुमार निषाद, रोशन निषाद, आकाश निषाद, पंकज निषाद, छत्रपाल निषाद, सुजील कुमार, दिलीप निषाद, रामू निषाद, बीरबल निषाद, विनोद कुमार कनौजिया, वीरेंद्र कुमार कोरी, हृदयराम निषाद, नंदलाल निषाद, सुभाष बौद्ध, आज़ाद, पिंटू (अमिलिया), राकेश कनौजिया, गुड्डू कनौजिया, हरिश्चंद्र, रामसरोज निषाद, भगवत निषाद, कमलेश निषाद, कालिका प्रसाद, धर्मेंद्र निषाद, संतराम निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।