वीरांगना रानी दुर्गावती ने मातृभूमि एवं आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए ,उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा – हेम सिंह नेगी
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मैनपुर मे वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती मनाई गई
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज मंगलवार को आदिवासी समाज द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई, आदिवासी समाज के लोगो ने रानी दुर्गावती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता हेमसिह नेगी ने कहा रानी दुर्गावती भारत की एक वीरांगना थी उनके शासन मे राज्य की बहुत उन्नति हुई कुएं बावली तथा अनेक धर्मशालाएं जनता के हित मे उनके द्वारा बनवाये गये है, महिलाओं के उत्थान के लिये उन्होने काफी प्रयास किया समाज सुधार के दिशा मे उनके योगदान को नही भुलाया जा सकता, रानी दुर्गावती भारत माता के संच्चे संतान थे उनके बलिदान को पूरे हिन्दुस्तान के लोग कभी नही भुला सकते उनके बताये हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि होगी, इस मौके पर आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव ने कहा आज हम सबको रानी दुर्गावती के बताये रास्ते पर चलते हुए समाज के हित और विकास के लिय कार्य करने की जरूरत है, उन्होने कहां कि भारत वीरो व वीरांगनाओं का देश है हमारे देश मे अनेको ऐसी वीरांगनाएं हुई जिन्होने अपने पराक्रम और शौर्य से भारत की पावन धरती को धन्य किया है
युवा आदिवासी नेता नेयाल नेताम ने कहा वीरांगना रानी दुर्गावती वीरता की प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए मुगलों से लोहा लिया था आज हम सभी को रानी दुर्गावती के बताऐ मार्ग में चलने की जरूरत है उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा दायी है उनसे हमें धैर्य और साहस की प्रेरणा मिलती है अपने शौर्य के लिए सदैव याद रहेंगी ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हेम सिंह नेगी, रामकृष्ण ध्रुव,नेयाल नेताम,पीलेश्वर सोरी,एससी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष धनसिह मरकाम,महेन्द्र नेताम ,टीकम नागवंशी, नोकेलाल ध्रुव, आदिवासी युवा प्रभाग से खिलेश ठाकुर,गजेन्द्र नेगी, त्यागी नेताम,दुलेन्द्रनेगी,रेवन दीवान,शारदा नेगी, लंबूधर ध्रुव, हेमन्त मरकाम, हरिशंकर मांझी,वेद दीवान , योगेन्द्र मरकाम,लोकेश सांडे,चैनसिह नेताम,अश्विन ध्रुर्वा ,भारत मरकाम, चन्द्रध्वज नेताम, शाहिद मेमन, गुलाम मेमन,उमंग ठाकुर, नंदकिशोर पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।