Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देश और समाज के विकास में बुजूर्गों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान – पिलेश्वर सोरी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • अंतराष्ट्रीय वृध्दजन दिवस पर मैनपुर में कार्यक्रम आयोजित कर किया बुजुर्गों का सम्मान

मैनपुर – अंतराष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के लगभग 25 वरिष्ठ नागरिक व बुजूर्गजनों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि देश और समाज के विकास में वरिष्ठ बूजूर्गो का बहुत की महत्वपूर्ण योगदान है। वृध्दावस्था में भी वे समाज और परिवार के लिए कुछ न कुछ योगदान देते है इसलिए उन्हे प्रतिदिन उच्च सम्मान दिया जाना चाहिए श्री सोरी ने कहा आज यह कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठजनों व बुजूर्गो के सम्मान में आयोजित किया गया है। निश्चित रूप से बुजुर्गाें का अनुभव का लाभ हमें मिलेगा, साथ ही उन्होने सभी बुजूर्गजनों से निवेदन किया कि समस समय पर आयोजित कार्यक्रमो में उपस्थित होकर हमें आशीर्वाद प्रदान करे जिससे हमें हर कार्यक्रमों को प्रोत्साहन मिलेगा।

शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि वृध्दजन अनुभव की ऐसी पाठशाला है जंहा से हमे जीवन को हमे सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन एंव आशीष मिलता है, बुजूर्गा के तजुर्बे से देश समाज का विकास संभव है, उनके दीर्घकालीन अनुभव का लाभ परिवार समाज को मिलता है जिससे परिपक्व एंव ज़िम्मेदार नागरिक की संरचना में मदद मिलती है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार द्वारा बुजुर्गजनों के लिए अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ क्षेत्र के बूजूर्गजनो को मिलना चाहिए जिसके लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक बुजूर्गजन थानुराम पटेल, रूदेश्वर साहू, रामेश्वर साहू, रूपसिंह ठाकुर, दशरी बाई, धनेश्वर यादव, सखाराम यादव, महेन्द्र सोरी, अगवनी बाई, सुखबती सोरी, मिलन्तिन नेताम, रामचन्द्र आदि बुजूर्गजनों का साल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, नंदकिशोर पटेल, दुर्गेश, दाउद खान, मोनू पांडेय, त्रिभुवन पटेल, भोलाराम नेताम, सियाराम सोरी , देवसिंह मरकाम, विमल मरकाम, कुंवर सिंह मरकाम, चुणामणी नागेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *