Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला हिंसा की अति शर्मनाक घटना पिथौरा में, विधवा महिला से मारपीट, अभद्रता का आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • महासमुंद पिथौरा, शिखा दास
  • आरोपी मनजीत सिंह –(मोनू) न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी मनजीत सिंह ने विधवा महिला को प्रताड़ित करने मेँ हिंसा की सारी हदें पार कर दी। सूत्रों की माने तो 15 दिन पहले ही महिला के पति की मौत हुई है उसके घर का सामान फेंक दिया गालीगलौज किया। थोड़ा भी रहम या दया नहीं आई इसे उस विधवा महिला पर बेरहमी वाले इस शर्मनाक अति दुखद घटना को अँजाम देने वाले मनजीत को अँततः जेल जाना पड़ा।

गिरफ्तार हुआ मंजीत उर्फ मोनू

मामले का संक्षिप्त विवरण थाना प्रभारी ने बताया जो इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती प्रतिमा सिंह पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी पिथौरा ने दिनांक-20/12/22 कि शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20/12/22 की शाम को आरोपी मनजीत सिंह घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट किया है। ये बाजार में मनिहारी समान बेचती है और कही मजदूरी भी करती है।

प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर आरोपी मनजीत सिंह उर्फ मोनू के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक-291/22 धारा -452.294.506.323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पिथौरा थानाप्रभारी शिवानंद तिवारी ने जानकारी दी है।

आज केन्द्र शासन राज्य शासन ने महिला सम्मान सुरक्षा के बड़ें बड़े कानून बनाए है दावे किये जा रहे हैं पर सामाजिक स्तरों पर देखे तो मानवीयता की सारी हदें /सीमा पार करने मे अनेक ऐसे लोग थोड़ा भी नहीं हिचकते ।

जब कानुनी शिकँजा कसता है तब भी शायद गुनाह का अहसास होता हो । विधवा हो या तलाकशुदा वृद्ध हो या एकल हर महिला को समाज मे सम्मान पुर्वक जीने का अधिक्कार है। उसे कमजोर समझ कर दुष्ट स्वभाव के लोग मर्यादाओ को इंसानियत को भूल जाते है ।समाज मे महिला सशक्तिकरण का नारा लगाने से ही नही ऐसी महिलाओं के लिए उनके साथ सम्पूर्ण समाज को न्याय के सरोकार के लिए खड़े होना होगा ।

इस महिला के अपने ऊपर मात्र 15दिन पहले आये वैध्वय के झंझावात के बीच हिम्मत करके कानून के चौखट तक तो गई। मंजीत की अमानुशिकता ने थाना जाने के लिए उसे मजबूर किया । उल्लेखनीय है कि प्रतिमा के पति की बीमारी से 15 दिन पहले ही उसकी मौत हुई। सूत्रों के मुताबिक मंजीत के मकान में किरायेदार थे। मंजीत ने अकेली महिला कमजोर विधवा सोचकर खूब मारपीट की जिसकी पूरे शहर में घोर निंदा हो रही है ।