Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उपराष्ट्रपति ने किया डॉ. गायत्री मिश्र को सम्मानित

Vice President

ब्रजराजनगर। भारत के उपराष्ट्रपति एमवेंकेया नाइडु ने बेलपहाड़ शहर की निवासी डॉ. गायत्री मिश्र को गांधीयन यंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। बेलपहाड़ शहर के निवासी रविनारायण पंडा की पुत्रवधू डॉ. गायत्री मिश्र की इस सफलता से अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई है। गायत्री चलित ने वर्ष इंडियन इंस्टिच्युट आॅफ टेक्नोलॉजी (आईटी) खडगपुर से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है।

Vice President

नईदिल्ली के विज्ञान भवन में विगत 6 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम।वेंकेया नाइडु ने डॉ. गायत्री मिश्र को यह पुरस्कार सहित 15  लाख रुपये की परियोजना अनुदान प्रदान किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान, प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, जलवायू परिवर्त्तन एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ। हर्षवर्द्धन, पद्मविभूषण रघुनाथ मासेलकर, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव डॉ। रेणु स्वरूप, स्रिष्टी फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर अनिल गुप्ता सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। प्रोफेसर हरिनिवास मिश्र के प्रत्यक्ष तत्वावधान में संचालित डॉ. गायत्री के इस परियोजना के लिए शुभांगी श्रीवास्तव, रंजना कुमारी ने सहयोग किया था। राज्व का गौरव बढ़ाने वाली डॉ. गायत्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति ब्रजेश पंडा को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *