Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पांच हजार की रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल, SP ने की कार्रवाई

1 min read
  • प्रकाश झा रायपुर

महासमुंद: जिले के तुमगांव थाना में पदस्थ थानेदार और एएसआई को लेन-देन के मामले में पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थानेदार तुमगांव शरद ताम्रकार और एएसआई विजेन्द्र चंदनिहा पर लेन-देन का आरोप लगा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसी को आधार मानते हुए एसपी ठाकुर ने कार्रवाई की है। वहीं महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने एक और आदेश जारी करते हुए निरीक्षक रामअवतार पटेल को थाना प्रभारी तुमगांव बनाया है।

https://youtu.be/o6ZklwLqbDM

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को निरीक्षक शरद ताम्रकार थाना प्रभारी तुमगांव एवं एएसआई विजेन्द्र चंदनिहा, थाना तुमगांव के द्वारा आम जनता से रूपये के लेन-देन करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की शिकायत सीधे पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर तक पहुंची। मामला राजधानी के टाटीबंध इलाके का बताया जा रहा है। जिस पर आपत्ति दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने दोनों ही पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से फ़ोन के माध्यम से बात की और उन्होंने बताया कि तुमगांव थाना प्रभारी और एएसआई शुक्रवार को राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने राजधानी के टाटीबंद इलाके में किसी मामले को लेन-देन की थी, जिसका वीडियो बनाया गया था। उसे उनके पास भेजा गया और पूरी जानकारी दी गई, जिसके चलते उन्होंने सख्त कदम उठाया है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने निरीक्षक रामअवतार पटेल रक्षित केन्द्र महासमुंद को थाना प्रभारी तुमगांव के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर पदस्थ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...