विस चुनाव खत्म होने के महीने भर बाद भी उम्मीदवारों का सिरदर्द कम नहीं
राउरकेला । विधानसभा चुनाव खत्म होने के महीने भर बाद भी उम्मीदवारों का सिरदर्द कम नहीं हुआ है। चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रकांत पुलकुंडवार ने मंगलवार को राउरकेला, रघुनाथपल्ली व बीरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की बैठक ली। 22 जून तक हिसाब देने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख रुपये निर्धारित की गयी थी।
इसके लिए उम्मीदवारों को हिसाब रखने के लिए रजिस्टर दिया गया था तथा हर दिन खर्च का व्यौरा भी देना था। उम्मीदवारों की ओर से खर्च संबंधित अंतिम रिपोर्ट जमा नहीं कराया गया है। इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रकांत पुलकुडवार राउरकेला पहुंचकर एडीएम कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं उनके एजेंटों को हिसाब देने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में एडीएम येदुला विजय, तहसीलदार विश्व रंजन रथ समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। चुनाव पर्यवेक्षक 22 जून तक राउरकेला में रहेंगे। इस बीच सभी उम्मीदवारों को संबंधित हैंडबुक पर विवरण प्रस्तुत करना होगा।