हँस झन पगली फंस जबे, फिल्म के गौरवशाली 100 दीन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शकुंतला साहू ने की अध्यक्षता
डोंगरीडीह। निर्देशक सतीश जैन तथा निर्माता छोटे लाल साहू द्वारा प्रस्तुत हमारे ब्लॉकबस्टर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म हँस झन पगली फँस जबे के गौरवशाली 100 दिन पूरे होने पर सेलिब्रेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें संस्कृति विभाग के माननीय मंत्री महोदय अमरजीत भगत तथा कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय एवं जनहितैषी विधायक सुश्री शकुन्तला भी सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं अध्यक्षता कसडोल विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने किये। उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में पूरी टीम को इस गौरवमयी उपलब्धि पर बधाई ,शुभकामनाएं दिए तथा फिल्मों के माध्यम से हमारे छत्तीसगढ़ की परंपराओं एवं रीति रिवाज को सहेजने एवं प्रचार प्रसार करने की भी अपील किए। कार्यक्रम में अभिनेता मन कुरैशी , अभिनेत्री अनुकृति चौहान , निर्माता छोटेलाल साहू,निर्देशक सतीश जैन , अलका चंद्राकर, तथा फ़िल्म की पुरी टीम उपस्थित रही।