Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गाय गौठान योजनाओं में घोर लापरवाही का नजारा ! रोका छेका कहाँ मर गयी गाये ?

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

  • गाय गौठान योजनाओं में घोर लापरवाही का नजारा !! रोका छेका कहाँ मर गयी गाये ??
  • किसकी लापरवाही से बेजुबानो की ऐसी मौत मुढीपार के पास ??

पिथौरा -इंसान के ऐसी भागमभाग अंधाधुंध कि जिंदगी के आगे निरीह प्राणियों की जान की कोई कीमत नही ? जिसका प्रत्यक्ष नज़ारा आज सुबह मुढ़ीपार के पास दिखाई दिया जहाँ बेजुबान मवेशियों की सड़क दुघर्टना मे हुई मौत के बाद ऐसे मृत हालात में बिखरे हुए पड़े थे । वर्तमान सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरूवा बारी नीति फेल नजर आ रही है। रोका छेका कार्यक्रम, गौठान ,शेड निर्माण ,चारा उपलब्ध्ता आदि पर प्रश्रचिन्ह लग गया है ??

ऊँचे बैरीकैट्स भी हो

वही दूसरी ओर NHAI द्वारा लगाई गई बेरिकेड्स तार जाली की ऊँचाई काफी कम लगता है जिसके कारण मवेशी सड़क पार कर जाते है।सड़क पर जानवर आर पार हो रहे जिम्मेदारी तय होना चाहिए। गाय गौठान में हो पर्याप्त चारा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं में विराम लगे।

NHAIको सुबह पास के नवयुवको मुढीपार ग्राम के MOBILE लगाकर जानकारी दिये पर 11:30 बजे तक कोई सँज्ञान नही लिया गया था, विष्णु नागवँशी ने बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *