Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा में विजय केसरवानी पहुंचे रतनपुर

रतनपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण पदयात्रा जो कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल गैस तथा अन्य घरेलू सामान पर बढ़ाए गए दामों और महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है इसका आज तीसरा दिन रहा यह अभियान 14 नवंबर से शुरू हुआ है तथा 29 नवंबर तक पूरे प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी आज रतनपुर स्थित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उनके साथ में कांग्रेश के सम्माननीय अर्जुन तिवारी जी उपस्थित रहे विजय केसरवानी ने अपने उद्बोधन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

उन्होंने कहा कि महिला शक्ति कांग्रेस की मुख्य सिपाही के रूप में काम कर रही है और उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप पदयात्रा के दौरान हर घर में जाएं और केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस पेट्रोल डीजल तथा अन्य सामग्री पर बढ़ाए गए दामों के कारण होने वाली आर्थिक परेशानियों के बारे में जागरूकता लाएं उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का संकल्प लें तथा प्रत्येक नागरिकों को बताए की प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों एवं महिलाओं के हितों में काम कर रही है ।


अर्जुन तिवारी ने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश फूंका तथा कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरकर सत्ता से उखाड़ फेंकना है जब से सत्ता पर भाजपा की सरकार काबीज है तब से देश में हाहाकार मचा हुआ है पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार अपने उदासीन रवैया के चलते इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।


उक्त कार्यक्रम को कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्य द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पूरे उत्साह से शामिल होने पर बधाई दी तथा कहा कि हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराना है उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे इलियास कुरेशी कमल सोनी राजा रवि रावत रियाज़ खोखर यासीन खान महावीर साहू संतोष साहू कुमारी बाई शैल बाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *