कटक मारवाड़ी समाज समाजसेवा के क्षेत्र में सबसे अग्रसर : विजय खंडेलवाल
1 min readकटक। मंगलवार को बदामबाड़ी स्थिति होटल ग्रैंड रेजिडेंसी के हॉल में कटक मारवाड़ी समाज की पांचवी कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गए रात्रि 8 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए श्री विजय खंडेलवाल ने बताया कि कटक मारवाड़ी समाज निरंतर लोगों की सेवा एवं समाज में भाईचारा और अपनापन बढ़ाने के लिए निरंतर कोशिश करते जा रहा है! चाहे फनी चक्रवात तूफान हो या फिर किसी बस दुर्घटना में आहत रोगियों की सेवा की बात हो चाहे कहीं अग्नि पीड़ित को राहत पहुंचाने की बात हो या हमारी डिस्पेंसरी के माध्यम से लोगों को मुफ्त इलाज पहुंचने की बात हो समाज हमेशा तत्पर रहता है! सभा के प्रारंभ में वरिष्ठ सदस्य श्री कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष कमल सिकारिया, कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ,संगठन सचिव मनोज सिंघी एवं कोषाध्यक्ष मनोज नांगलिया को मंचासीन कराया। तत्पश्चात अन्यतम सदस्य सज्जन शर्मा ने गणेश वंदना कार्यक्रम की शुरुआत की समाज में हुए मानवी के लिए एवं उनकी आत्मा को सद्गति पहुंचे के उद्देश्य 2 मिनट का मौन प्रार्थना की गयी। सचिव रमन जी बगड़िया ने पिछले 5 महीनों में हुए कार्य जैसे कि कुमार विश्वास की कवि सम्मेलन, खेल महोत्सव, 2019 बुद्धिजीवियों का समावेश ,समाज के सभी घटकों के पदाधिकारियों के साथ समाज सुधार के हित में बैठक का आयोजन, गणेश घाट स्थित उससे सटे हुए पार्क का नवीकरण तूफान से पीड़ित लोगों के लिए पूरी में आयोजित शिविर में हजारों की तादाद में लोगों को प्रतिदिन खाद्य पहुंचने का पिछले 5-6 महीनों में किया गया। संगठन सचिव ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम की सूचना प्रदान करते हुए कहा कि जून महीने की 21 तारीख को स्थानीय शहीद भवन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक रखें हुए मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल एवं सह कोषाध्यक्ष मनोज नागलिया ने 2017-19 में हुए आय-व्यय का पूरा विवरण प्रदान की जिसे सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ पारित किया सचिव, ने 2016 में बने संविधान में 3 संशोधनों प्रस्तावों को सभा के समक्ष रखकर एवं उन पर गहन चर्चा विचार विमर्श होने के पश्चात 3 प्रस्तावों को सभा में अपनी सहमति प्रदान की एवं आगामी दिनों में होने वाली साधारण सभा में इसे पारित करवाने का निर्णय लिया गया तीन प्रस्ताव कुछ इस प्रकार (1)फनी तूफान के कारण माई जून 2019 में आयोजित होने वाले चुनावों को दिसंबर 2019 में करने का प्रस्ताव पारित किया गया( 2) संविधान में संशोधन कर इस बात पर भी पूर्ण सहमति बनी कि 75 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से पाबंधी लगाई जाएगी( 3) तीसरे संशोधन के रूप में कुल 7 पदों पर चुनाव की जगह सिर्फ एक अध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा तीनों संशोधन प्रस्तावों पर बैठक में उपस्थित श्री नंदकिशोर जोशी, श्री शादी राम शर्मा, श्री मोहन सिंघी, सज्जन शर्मा पवन लाढसरिया, दीपक काजरिया एवं विशेष रूप से शशि शर्मा ने अपने विचार एवं सुझाव प्रकट किए उपयुक्त सभा में तेरापंथ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल चंद चोपड़ा ,मोहन लाल सिंघी , राजेश जैन ,हनुमान मल सिंघी, राजेश अग्रवाल ,चंदन बथवाल, गोपाल बंसल ,अशोक सुल्तानिया, देवकीनंदन जोशी, किशोर आचार्य ,विनोद चौधरी आदि 75 से ज्यादा कार्यकर्ता सभा में उपस्थित थे सभा के अंत में उपाध्यक्ष कमल सिकारिया ने सभासदों को उनकी उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।