दुर्ग जिले के ग्राम जेवरा निवासियों को मिली विकास कार्यों की सौगात
- पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
रायपुरर, 24 नवम्बर 2020/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत जेवरा में आयोजित दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामीणों को दीपावली, मातर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को देवउठनी (तुलसी पूजा) और बाबा गुरू घासीदास जयंती की भी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दीपावली मिलन समारोह में क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने उनकी मांगों को प्राथमिकता से निरकृत किए जाने का भरोसा दिलाया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस मौके पर ग्राम पंचायत जेवरा में सीसी रोड निर्माण, बड़े तालाब का सौन्दर्यीकरण, शमशान घाट में अहाता निर्माण, गौठान फेंसिंग कार्य व नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर मे नल कनेक्शन सहित अन्य निर्माण कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति दी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत जेवरा सरपंच श्री प्रशांत गौतम ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार का आभार जताया। कार्यक्रम में मंत्री गुरू रूद्रकुमार को परिक्षेत्रीय साहू संघ जेवरा, दुर्ग ग्रामीण के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार 101 रूपए राशि का चेक कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए भेंट किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति पुष्पा भुवनेश्वर यादव सहित 22 ग्राम पंचायत के सरपंच, जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।